हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के भिवाड़ी मोड़ पर रात के अंधेरे में एक लग्जरी कार की रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार कई वाहनों में टक्कर मारने के बाद दुकान के अंदर घुस गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बंद दुकान के बाहर एक टेम्पो चालक अपने टेम्पो को खड़ा करके टेम्पो के अंदर ही सो रहा था. कार की टक्कर से वो रफ्तार की चपेट में आ गया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रात के अंधेरे में तेज धमाके की आवाज से आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. दुकान के मालिक विक्रम कौशिक ने बताया कि दुकान में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचा. तेज रफ्तार कार से दुकान में रखा लाखों का सामान खराब हो गया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर कार एक्सीडेंट का CCTV आया सामने, 2 छात्रों की हुई थी मौत
हालांकि, हादसे के बाद कार सवार दो युवक मौके से फरार हो गए थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे. घटना के बाद गाड़ी का कांच तोड़कर वो बाहर निकले और उसके बाद भाग गए. यह पूरा मामला राजस्थान हरियाणा बॉर्डर स्थित भिवाड़ी मोड़ क्षेत्र में हुआ.
जिस जगह घटना हुई वो क्षेत्र हरियाणा पुलिस के अधीन आता है. मामला हरियाणा बॉर्डर का होने की वजह से सेक्टर-6 थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस गाड़ी के नंबरों से गाड़ी के मालिक का पता कर रही है. पुलिस ने कहा कि घायल टेम्पो चालक को इलाज के लिए भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे अलवर भेज दिया गया. इस वक्त अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज जारी है. कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए अंदर घुस गई. यह पूरी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई.