गुजरात के सूरत में गैस लीकेज की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. जहरीली गैस के रिसने की वजह से 6 कर्मचारियों की मौत हो गयी है. जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के छह कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया. बीस से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पास के नाले में एक अज्ञात टैंकर चालक जहरीला कैमिकल डाल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि गैरकानूनी तरीके से नाले में गैस छोड़ी जा रही थी जिसके दौरान के बड़ा हादसा हुआ. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. टैंकर का ड्राइवर भी मौके पर बेहोश हो गया था. पूछताछ के लिए उसके होश में आने का इंतजार भी किया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
A major accident has happened in Surat, Gujarat. 6 employees have died due to the leakage of poisonous gas in Surat. Six employees of the printing mill died of suffocation due to poisonous gas. There is a possibility that gas was being released illegally in the drain during which the accident happened. The police are investigating the accident. Watch this report.