गुजरात के लिए ये होली कई मायनों में ऐतिहासिक रही. क्योंकि इतिहास में पहली बार गुजरात विधानसभा परिसर में होली का त्योहार मनाया गया. वहीं दूसरी तरफ द्वारिका से वडोदरा तक लोग रंगों में सराबोर होकर झूमते नजर आये. देखें इस बार गुजरात में होली कैसे मनाई गई?