अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में कांच वाली मस्जिद की ट्रस्ट की जमीन पर रहने वाले 100 से ज्यादा किरायेदार परिवारों से कुछ लोग कथित तौर पर पिछले 20 सालों से अवैध रूप से किराया वसूल रहे थे. एक निवासी ने बताया, "जब ये लोग हमारे मकान तोड़ने के ऊपर आए, उसके बाद हमने वक्फ में अर्जी करी तो वक्फ में भी खबर पड़ी की ये लोग ट्रस्टी नहीं हैं." देखें...