scorecardresearch
 

कौन है शमा परवीन अंसारी...? बेंगलुरु से गिरफ्तार महिला जो चला रही थी अल-कायदा का एजेंडा, तैयार कर रही थी टेरर मॉड्यूल

गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अल-कायदा इन इंडियन सबकॉटिनेंट (AQIS) का प्रोपेगेंडा फैला रही थी. आरोपी शमा परवीन अंसारी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से भारत पर हमला करने की खुली अपील की थी. उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया के जरिए 'प्रोजेक्ट खिलाफत' और 'गजवा-ए-हिंद' जैसे कट्टरपंथी विचारों को बढ़ावा दिया. महिला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हजारों फॉलोअर्स थे और वह लंबे समय से देश विरोधी कंटेंट शेयर कर रही थी.

Advertisement
X
गुजरात एटीएस ने शमा परवीन अंसारी को किया है अरेस्ट. (Photo: ITG)
गुजरात एटीएस ने शमा परवीन अंसारी को किया है अरेस्ट. (Photo: ITG)

गुजरात एटीएस ने एक महिला को अल-कायदा की विचारधारा को सोशल मीडिया के जरिए फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत पर हमला करने की सार्वजनिक अपील की थी. महिला की पहचान शमा परवीन अंसारी के तौर पर हुई है, जिसे बेंगलुरु से 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया.

एजेंसी के अनुसार, गुजरात एटीएस का कहना है कि शमा परवीन अंसारी सोशल मीडिया पर अल-कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) और अन्य कट्टरपंथी विचारधारा के साथ देश विरोधी कंटेंट शेयर कर रही थी. वह दो फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती थी, जिन पर करीब 10,000 फॉलोअर्स थे.

ATS की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने के दो दिन बाद शमा परवीन ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. इस पोस्ट में पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तस्वीर लगाकर उसने लिखा था- आपके पास सुनहरा मौका है… इस्लाम के लिए प्रोजेक्ट खिलाफत को अपनाएं, मुस्लिमों को एकजुट करें. आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें: भारतीय मिसाइलों से खौफ में PAK... ऑपरेशन सिंदूर जैसे हमलों से बचने के लिए बना रहा छोटे-छोटे आतंकी कैंप

आरोपी महिला ने जो कंटेंट शेयर किया, उसमें एक मौलवी को भारतीय मुसलमानों को भड़काने का वीडियो दिखा. एक अन्य वीडियो में लाहौर की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अज़ीज की अपील दिखी. एक तीसरे वीडियो में AQIS का एक नेता गजवा-ए-हिंद की बात करते हुए भारत में लोकतंत्र और हिंदू समुदाय के खिलाफ लोगों को भड़काता दिख रहा है.

Advertisement

ATS के अनुसार, शमा का कनेक्शन उन चार अन्य लोगों से था, जिन्हें दो हफ्ते पहले उकसाऊ कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये सभी अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए थे. शमा समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एटीएस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement