scorecardresearch
 

वडोदरा के जूनिगढ़ी इलाके में नवरात्र पंडाल पर पथराव... सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के लोगों ने मचाया बवाल

गुजरात में वडोदरा के जूनिगढ़ी इलाके में देर रात पथराव की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. यहां एक पंडाल को निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए. इसमें सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक पोस्ट से भड़काए गए लोगों का हाथ माना जा रहा है. पुलिस ने धर्मगुरुओं की मदद से स्थिति को काबू में किया. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बिगड़ा माहौल. (Photo: Screengrab)
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बिगड़ा माहौल. (Photo: Screengrab)

वडोदरा के जूनिगढ़ी इलाके में देर रात पथराव की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक आपत्तिजनक पोस्ट है, जिसको लेकर लोग भड़क गए. पोस्ट के विवादित होने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश पैदा हुआ और बड़ी संख्या में लोग सिटी पुलिस स्टेशन पहुंचे.

इस दौरान भीड़ ने नवरात्र को लेकर सजाए गए पंडाल को निशाना बनाते हुए पत्थर फेंके. हालांकि पुलिस ने तुरंत काफिला भेजकर और स्थिति का जायजा लेकर माहौल को काबू किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वडोदरा शहर पुलिस की एडिशनल कमिश्नर डॉ. लीना पाटिल भी मौके पर पहुंचीं.

vadodara junigarh stone pelting pandal social media tension

डॉ. लीना पाटिल ने बताया कि पूरे इलाके में शांति है और पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं की मदद से स्थानीय लोगों को समझाया गया और विवादास्पद पोस्ट के वायरल होने वाले व्यक्तियों पर पुलिस नजर रख रही है. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

vadodara junigarh stone pelting pandal social media tension

स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के पीछे एक युवक द्वारा AI की मदद से बनाई गई विवादित पोस्ट वजह हो सकती है, जिसमें पवित्र स्थलों को लेकर आपत्तिजनक बातें थीं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ही लोग सिटी पुलिस स्टेशन पहुंचे और तनाव फैल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, महावीर मंदिर के पास पत्थरबाजी और तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण

vadodara junigarh stone pelting pandal social media tension

वडोदरा शहर पुलिस ने तुरंत स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कार्रवाई की और इलाके में फोर्स तैनात कर दी. धर्मगुरुओं और समाज के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया. फिलहाल जूनिगढ़ी इलाके में स्थिति सामान्य है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है.

पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और विवादास्पद पोस्टों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि शांति बनाए रखना और किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना को रोकना प्राथमिकता है. पुलिस विवादास्पद पोस्ट वायरल करने वालों पर नजर रख रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement