सूरत पुलिस पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले फर्जी डॉक्टरों को पकड़ने का अभियान चला रही है. सूरत शहर की पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 23 फर्जी एमबीबीएस डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. सूरत पुलिस की इस कार्रवाई से डॉक्टर बनकर मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.
ड्रग्स केस से खुला फर्जी डॉक्टरों का मामला
दरअसल, इस मामले की शुरुआत तब हुई जब ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने अपनी मां की सर्जरी के लिए फर्जी सर्टिफिकेट गुजरात हाईकोर्ट में पेश किया. हाईकोर्ट ने सूरत पुलिस को सर्टिफिकेट की जांच का आदेश दिया. जांच में वह सर्टिफिकेट फर्जी निकला. इसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया. इसी जांच के दौरान पता चला कि सूरत शहर के अलग-अलग इलाकों में कई फर्जी डॉक्टर सक्रिय हैं. इस अभियान के तहत कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए.
ये भी पढ़ें- सूरत: फॉरेस्ट महिला अधिकारी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा, वीडियो भी बनाया
फिर सूरत शहर की पांडेसरा थाना पुलिस ने सबसे पहले 30 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया और 1500 से ज्यादा फर्जी डॉक्टर की डिग्रियां बरामद कीं. डिंडोली थाना पुलिस ने एक महिला समेत 6 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया, जबकि उमरा थाना पुलिस ने एक महिला समेत 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. इसी क्रम में सूरत शहर के भीस्तान थाना पुलिस ने 4 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया, जबकि कापोदरा थाना पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
सूरत के गोडादरा थाना पुलिस ने एक महिला समेत 7 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया, जबकि खटोदरा थाना पुलिस ने 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. वराछा थाना पुलिस ने 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया, जबकि लिंबायत थाना पुलिस ने 3 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. सूरत के सचिन थाना पुलिस ने 5 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया और सचिन जीआईडीसी थाना पुलिस ने 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. बता दें कि मामले में पुलिस ने अब तक 64 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.
वहीं, सूरत शहर में फर्जी डॉक्टरों को जन्म देने वाला फर्जी डॉक्टर रसेश गुजराती पैसों के लिए ये डिग्रियां बेचता था. रसेश गुजराती नाम का डॉक्टर इस डिग्री को 50 हजार से 1 लाख रुपए में बेचता था. एक तरफ पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर रही है, तो दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग जिस पर ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है उसकी लापरवाही सामने आई है.