अहमदाबाद के बुक फेयर में पीएम मोदी के कटआउट वाली किताब चर्चा का विषय बनी हुई है. इस किताब का नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-एक सकारात्मक सोच. इस किताब की खास बात है यह है कि किताब पीएम के बड़े कटआउट की तरह दिखती है. इस किताब की ऊंचाई पीएम मोदी की तरह 5 फुट 7 इंच है. जब पीएम मोदी 67 साल के हुए तो किताब का वजन भी 67 किलो रखा गया है.
इस किताब में बताया गया है कि सकारात्मक सोच कैसे इंसान के जीवन को बदल सकती है. इस किताब का मैसेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए एक छोटी किताब भी बनाई गई है. इस छोटी किताब को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं.
किताब को लिखने और पब्लिश करने वाले अहमदाबाद के अपूर्व शाह का कहना है कि प्रधानमंत्री का जीवन हमेशा उन्हें प्रेरणा देता है. उन्होंने अपने जीवन में जिन चीजों को महत्व दिया है, उसी चीजों को किताब में दर्शाया गया है. इन बातों को अगर कोई इंसान अपने जीवन में अपनाता है तो परिवर्तन आना बिल्कुल संभव है.
दिलचस्प बात तो ये है कि पिछले दो दिनों के अंदर अब तक 300 किताबें बुक फेयर में बेच दी गई हैं. साथ ही ये किताब न सिर्फ लोग खुद के लिए ले जा रहे हैं बल्कि अपने दूसरे साथी, जोकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काफी पंसद करते हैं. उन्हे गिफ्ट देने के लिए भी ले जा रहे हैं.