scorecardresearch
 

पटेल आंदोलनः राजकोट वनडे से पहले मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे पर हंगामे का साया मंडरा रहा है. मैच से पहले शनिवार रात 10 बजे से ही राजकोट में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं.

Advertisement
X
Hardik Patel
Hardik Patel

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे पर हंगामे का साया मंडरा रहा है. मैच से पहले शनिवार रात 10 बजे से ही राजकोट में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं.

इसके साथ ही स्टेडियम के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह चेतावनी भी जारी की जा चुकी है कि यदि कोई किसी खास ड्रेस कोड में स्टेडियम आया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हार्दिक ने दी थी धमकी
हार्दिक ने धमकी दी थी कि यदि पाटीदार समाज को स्टेडियम में जाने से रोका गया, तो वह टीम का रास्ता रोकेंगे. हार्दिक ने यह भी कहा था कि यदि मैच के दौरान कोई गड़बड़ हुई, तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी, क्योंकि सारे टिकट बीजेपी कार्यकर्ताओं को बेच दिए गए हैं और सरकार पाटीदारों के खिलाफ साजिश रच रही है.

इसलिए बंद की इंटरनेट सेवा...
हार्दिक की चेतावनी के मद्देनजर ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई है. खबर है कि मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए भड़काऊ संदेश भेजा गया है. यह संदेश फैलने से रोका जा सके, इसलिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. हार्दिक पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement