वडोदरा के महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ के निवास के पास मगरमच्छ दिखाई देने से भय का माहौल हो गया. ये मगरमच्छ लक्ष्मी विलास पैलेस में दिखाई दिया. हालांकि मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. लेकिन डर के माहौल जरूर बना हुआ है. इसकी जानकारी वडोदरा के एनिवल लवर्स के ग्रुप ने दी.
मगरमच्छ को रेस्कयू किया गया
पिछले काफी लंबे समय से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का काम शुरू हो गया है. विश्रवामित्री नदी में सबसे ज्यादा मगरमच्छ पाए जाते हैं. जो आए दिन आसपास के इलाकों में घुस आते हैं. लक्ष्मी विलास पैलेस में घुसे इस मगरमच्छ को पकड़ने के लिए 10 से 12 लोगों ने कड़ी मशक्त की. पहले मगरमच्छ पर कपड़ा डाला फिर उसे बड़ी मुश्किल से पिंजरे में बंद किया.