गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को साबरमती जेल का दौरा किया. वे करीब एक घंटे तक साबरमती जेल के सरप्राइज विजिट पर थे. उन्होंने जेल के संवेदनशील इलाके का भी दौरा किया. जेल में हर्ष संघवी के दौरे के दौरान जेल आईजी, जेल एसीपी, समेत गृहविभाग के सचिव भी मौजूद थे. हर्ष संघवी का ये दौरा अतीक अहमद को लेकर भी सुरक्षा का मुआयना करना माना जा रहा है. अतिक अहमद इस वक्त अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल के संवेदनशील बैरक में बंद है.
मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के दफ्तर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. सूत्रों के अनुसार इस दौरान अतीक अहमद गैंग का करीबी गुर्गा भी दबोचा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ा गया गुर्गा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों के भी संपर्क में था. छापेमारी के दौरान अतीक अहमद गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुर्गों की निशानदेही पर 9 पिस्टल और करीब 80 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि इन पैसों और हथियारों को अतीक अहमद के चकिया इलाके में ध्वस्त दफ्तर में छिपाकर रखे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए दोनों गुर्गे उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी जानते थे और वो लगातार शूटरों के संपर्क में थे.
बता दें कि हत्या के 26 दिनों बाद भी पुलिस और एसटीएफ की टीम शूटरों को नहीं पकड़ पाई है. हालांकि शूटरों की तलाश के दौरान पुलिस को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या में इस्तेमाल किए गए 4 पिस्टलों के बारे में अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, हथियार सप्लाई करने वाला हिरासत में लिया गया. उसके पास से बरामद असलहों की जांच करवाई जा रही है.