scorecardresearch
 

गुजरातः राम का दिल अब रहीम में धड़केगा

36 साल के सोहेल वोरा पिछले कई सालों से अपने शरीर में महज 15 प्रतिशत तक धड़क रहे दिल के सहारे जी रहा था, सोहिल के लिए एक नया दिल उसकी जिंदगी कि आखिरी उम्मीद था. सोहिल की जिंदगी की आखिरी उम्मीद शुक्रवार को पूरी हुई.

Advertisement
X
सोहैल और अमित
सोहैल और अमित

सूरत के रहने वाले अमित का दिल अब आणंद में रहने वाले सोहिल के शरीर में धड़केगा. यानी राम के नाम का दिल अब रहीम के नाम पर धड़केगा. जिला अहमदाबाद के अस्पताल में ग्रीन कोरिडोर बनाकर सोहिल के दिल का सफल ऑपरेशन किया गया.

36 साल के सोहेल वोरा पिछले कई सालों से अपने शरीर में महज 15 प्रतिशत तक धड़क रहे दिल के सहारे जी रहा था, सोहिल के लिए एक नया दिल उसकी जिंदगी कि आखिरी उम्मीद था. सोहिल की जिंदगी की आखिरी उम्मीद शुक्रवार को पूरी हुई.

अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में ग्रीन कोरिडोर बनाकर सूरत के अमित का दिल लाया गया.

अमित का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था. ब्रेन डेड होने की वजह से डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. उसी वक्त अमित के किसान और गरीब परिवार को लगा कि क्यूं ना अमित के शरीर के जीवित हिस्से को किसी और को दान कर दिया जाए. ताकि उन्हें नई जिंदगी मिल जाए. अमित के शरीर के पांच हिस्से हृदय, किडनी और आंखें दान कर दी गई.

Advertisement

ऐसे में अमित का दिल सोहेल को मिला. सोहिल का ऑपरेशन करने वाले डॉ. धीरेन शाह के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा है. हृदय कभी धर्म और कट्टरता नहीं देखता.

डॉक्टरों का कहना है कि सोहेल के लिए नया हृदय नई जान बनकर आया है. सोहेल का हृदय महज 15 फीसदी ही काम करता था. मेडिकल भाषा में उसे डायलेटेड कॉर्डियो माइयोपेथी कहते हैं. इस वजह से सोहेल का दिल चौड़ा हो गया था. सोहेल सांस लेने में दिक्कत, चेहरे पर सूजन जैसी बीमारी की वजह से परेशान था. पेसमेकर होने के बावजूद उसके हृदय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ.

सोहेल के परिवार भी अब काफी खुश हैं. सोहेल के चाचा फारूक भाई का कहना है कि इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता है. हिंदू का हृदय हो या मुस्लिम का. सोहेल को नया जीवन मिला, यही बहुत है. सोहेल का हॉर्ट ट्रांसप्लांट सफल रहा है. अब वो धीरे-धीरे नॉर्मल जिंदगी जीने लगेगा.

हम यही कह सकते हैं कि धर्म से बड़ी इंसानियत होती है, जो आज अमित के दिल ने सोहेल के दिल में धड़क कर बता दिया है.

 

Advertisement
Advertisement