गुजरात के वलसाड जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची ने खेलते समय गलती से 1 रुपये का सिक्का निगल लिया. इस घटना के बाद बच्ची के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया, जिसके चलते उसे वलसाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची का उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वलसाड के रोनवेल गांव की है, जहां वृत्ति नायक नामक 10 साल की बच्ची अपने भाई और पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. खेल के दौरान उसने सिक्का निगल लिया. जब उसके भाई को इसका पता चला तो उसने तुरंत अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिवार और आसपास के लोग तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसे अस्पताल ले गए.
वलसाड सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल एक्स-रे जांच की. एक्स-रे रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बच्ची के पेट में 1 रुपये का सिक्का दिखाई दिया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बिना देर किए इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, सिक्का आंतों तक पहुंचने से पहले ही पहचान में आ गया, जिससे उपचार में मदद मिली.
सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बच्ची की हालत अब स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि यदि सिक्का लंबे समय तक शरीर में रहता, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता था. सौभाग्यवश, समय रहते अस्पताल पहुंचने से बच्ची सुरक्षित है.