scorecardresearch
 

गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का निधन, PM मोदी आज जाएंगे उनके घर, देंगे श्रद्धांजलि

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. केशुभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केशुभाई पटेल (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केशुभाई पटेल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन
  • PM मोदी, अमित शाह, गडकरी ने दी श्रद्धांजलि

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 92 वर्षीय केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शुकवार सुबह 10 बजे केशुभाई पटेल के घर जाएंगे. पीएम मोदी वहां केशुभाई को श्रद्धांजलि देंगे.

बता दें कि 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा पहले से तय था. आज दोपहर के बाद वो दिल्ली से सीधा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले थे, लेकिन केशुभाई की मौत की वजह से वो शुक्रवार सुबह पहले गांधीनगर आएंगे फिर केवडिया के लिए रवाना होंगे.

केशुभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है. मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं. वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की. उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि केशुभाई ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए गुजरात में कई यात्रा की. उन्होंने आपातकाल का विरोध किया. किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे. विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में रहते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसान हितैषी उपाय पारित किए जाएं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केशुभाई ने मेरे जैसे कई छोटे कार्याकर्त्ताओं को तैयार किया. सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. हम सभी आज शोक मना रहे हैं. मेरी संवेदना उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है. मैंने उनके बेटे भरत से बात की और संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा. केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

देखें: आजतक LIVE TV 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा में रहते हुए गुजरात में संगठन को सशक्त करने में केशुभाई ने अहम भूमिका निभाई. सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उन्होंने मंदिर के विकास में हमेशा बढ़ चढ़कर सहयोग किया. अपने कार्यों व व्यवहार से केशुभाई सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. गुजरात की प्रगति में और प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने में केशुभाई का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

केशुभाई पटेस की मौत के चलते बीजेपी ने उपचुनाव प्रचार रैली को रद्द किया है. गौरतलब है कि केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. केशुभाई पटेल ने 2012 में नई पार्टी बनाई थी, जिसका बाद में बीजेपी में विलय कर दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement