गुजरात के तापी में एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा कंप्यूटर टीचर के साथ जबरन किस करने का मामला सामने आया है. अजय राजपूत नामक यह कार्यकर्ता नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट चलाता है. इसके द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो वायरल भी हो रहा है. वह खुद को महुवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मोहन डोडिया का पीए बताता है.
जानकारी के मुताबिक, अजय जिस कथित समाज सेवी संस्था को चलाता है, वहां आदिवासी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है. यहां एक आदिवासी लड़की बतौर टीचर काम करती है, जिसके साथ सरेआम किस करने और छेड़छाड़ का आरोप अजय पर लगा है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मची हुई है. विपक्षी इसे बीजेपी के कथित चाल, चरित्र और चेहरा पर दाग बता रहे हैं. आदिवासी किसान मोर्चा ने इस संबंध में एसपी और डीएम को ज्ञापन भी दिया है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिजनों और कुछ संगठनों की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अजय राजपूत को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया एक्सपर्ट के जरिए वायरल हो रहे वीडियो को हटाने की कोशिश हो रही है.
टाइगर सेना ने की तोड़फोड़
गुजरात के टाइगर सेना के कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ के आरोपी अजय राजपूत के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की है. यह ऑफिस तापी शहर के सिटी मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित है.