scorecardresearch
 

एअर इंडिया बदलेगी 'फ्लाइट 171' का नाम, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लिया फैसला

एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने फैसला किया है कि वे अब फ्लाइट नंबर '171' का इस्तेमाल नहीं करेंगी. एविएशन इंडस्ट्री की परंपरा के अनुसार अगर किसी फ्लाइट नंबर से जुड़ा बड़ा हादसा होता है, तो उस संख्या का आगे इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है.

Advertisement
X
एअर इंडिया अब फ्लाइट-171 का नाम बदलेगी
एअर इंडिया अब फ्लाइट-171 का नाम बदलेगी

एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने फैसला किया है कि वे अब फ्लाइट नंबर '171' का इस्तेमाल नहीं करेंगी. यह कदम हाल ही में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद उठाया गया है, जिसमें 241 लोगों की जान चली गई.

सूत्रों के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एविएशन इंडस्ट्री की परंपरा के अनुसार अगर किसी फ्लाइट नंबर से जुड़ा बड़ा हादसा होता है, तो उस संख्या का आगे इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है.

सूत्रों ने बताया कि 17 जून से अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट की संख्या बदलकर 'AI-159' कर दी जाएगी. इसके लिए बुकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए.

इसके साथ ही, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी फ्लाइट संख्या 'IX-171' को बंद करने का फैसला किया है. सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति सम्मान प्रकट करने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 2020 में जब एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और 21 यात्रियों की मौत हो गई थी, तब भी उस फ्लाइट नंबर को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था.

एअर इंडिया अपने बोइंग-787 विमानों की कर रहा सुरक्षा जांच 

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के निर्देश पर एअर इंडिया अपने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. ये जांच उन विमानों पर की जा रही है, जो भारत लौट रहे हैं और अगली उड़ान से पहले इन्हें पूरी तरह जांचा जा रहा है. एअर इंडिया अब तक 9 बोइंग-787 विमानों की जांच पूरी कर चुका है और बाकी 24 विमानों की जांच तय समय सीमा में पूरी करने की दिशा में काम जारी है.

फ्लाइट्स की टाइमिंग में हो सकती है देरी

एयरलाइन ने यह भी बताया कि इन सुरक्षा जांचों के कारण कुछ विमानों के रवाना होने में अधिक समय लग सकता है, जिससे विशेष रूप से लंबी दूरी की फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की अपडेट स्थिति एअर इंडिया की वेबसाइट airindia.com/in/en/manage/f… पर जरूर चेक कर लें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement