scorecardresearch
 

अहमदाबाद में PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के रोड शो से पहले काफिले की मॉक ड्रिल

अहमदाबाद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जोरदार स्वागत की तैयारी हो रही है. पीएम मोदी के साथ ट्रंप के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे और इसके लिए छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारी में जुटा अहमदाबाद (फोटो-PTI)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारी में जुटा अहमदाबाद (फोटो-PTI)

  • सोमवार को दोनों नेताओं का होगा रोड शो
  • ट्रंप का एयरपोर्ट पर PM मोदी करेंगे स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने को लेकर लगातार प्रयास में जुटा हुआ है.अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले और उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों की गाड़ियों की ड्रिल एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट सर्कल फिर सरदार नगर सर्कल से होते हुए इंदिरा ब्रिज और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंची.

इसी रूट से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला रोड शो के माध्यम से 9 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा और फिर वहां पर 3 घंटे का कार्यक्रम है जिसमें पब्लिक इंटरेक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

Advertisement

रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस बीच, अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए स्कूली छात्र अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. छात्र अंतिम तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप जब एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम के पास रोड शो करते हुए जाएंगे तो स्कूली बच्चे अलग-अलग ढंग से परफॉर्मेंस करेंगे.

1_022320034258.pngगरबा की तैयारी में जुटी छात्राएं (फोटो-अशोक सिंघल)

रोड शो के दौरान कोई गरबा डांस की परफॉर्मेंस करेगा तो कुछ छात्र देशभक्ति गीतों पर कमांडो ड्रेस में परफॉर्मेंस करेंगे. छात्र पिछले कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटे हैं. आजतक ने इन तैयारियों का जायजा लिया और उनसे बात की.

इसे भी पढ़ें--- डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ CM योगी भी करेंगे ताजमहल का दीदार

तैयारी में जुटे छात्रों का कहना है कि कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए यह तैयारी कर रहे हैं. वे काफी उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें--- राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

2_022320034336.pngदेशभक्ति गीतों पर डांस की तैयारी करते छात्र (फोटो-अशोक सिंघल)

गरबा की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि गरबा गुजरात का खास नृत्य है जो कि नवरात्री में 9 दिनों तक किया जाता है. इसके अलावा खास मौकों पर भी गरबा का आयोजन किया जाता है. इसलिए हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए खासतौर पर इसका परफॉर्मेंस करेंगे. कुछ छात्र कमांडो की ड्रेस में देशभक्ति के गीतों पर परफॉर्मेंस करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement