scorecardresearch
 

अहमदाबाद: पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट की 1 करोड़ की शराब

शराब की बोतलों पर बुलडोज़र चलवा कर पुलिस ने जमा हुई गैरकानूनी बोतलों को ख़त्म कर दिया. इन बोतलों को सड़क पर लाइन से रखवा कर पुलिस ने इस पर बुलडोज़र चलाया.

Advertisement
X
पुलिस ने नष्ट की गैरकानूनी शराब
पुलिस ने नष्ट की गैरकानूनी शराब

यूं तो गुजरात एक शराब मुक्त राज्य है, लेकिन इसके बावजूद यहां पर गैरकानूनी रूप से शराब की बिक्री जारी है. अहमदाबाद पुलिस ने पिछले कुछ समय में करीब 1 करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत की शराब पकड़ी है. बुधवार को पुलिस ने इकट्ठी की गई शराब की बोतलों पर एक साथ बुलडोज़र चला दिया.

शराब की बोतलों पर बुलडोज़र चलवा कर पुलिस ने जमा हुई गैरकानूनी बोतलों को ख़त्म कर दिया. इन बोतलों को सड़क पर लाइन से रखवा कर पुलिस ने इस पर बुलडोज़र चलाया.

शराब के इस काले कारोबार को लेकर गृहविभाग ने विधानसभा में जो आंकड़े पेश किए हैं वो इस काले कारोबार कि सच्चाई को बयां करते हैं. गुजरात सरकार के आकंड़ों के मुताबिक गुजरात में पिछले दो साल में 147 करोड़ 78 लाख 70 हजार की शराब बरामद हुई है.

Advertisement

राज्य के 31 जिलों में 16033 वाहनों को पकड़ा गया है, इनका इस्तेमाल शराब की तस्करी करने में किया जाता था. इन सभी वाहनों में 3,13,642 देशी शराब जबकि 90,22,408 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. आंकड़ों के अनुसार 20,29,908 बोतल बियर भी पकड़ी गई है.

Advertisement
Advertisement