बिहार मिड-डे मील हादसे के बाद भी बच्चों के खाने से खिलवाड़ की घटनाएं थमी नहीं हैं. गुजरात के कच्छ में एक मदरसे में फूड पॉइजनिंग से 21 बच्चों के प्रभावित होने का मामला सामने आया है.
अबदासा तहसील में नलिया गांव के एक मदरसे में बच्चों को कल सुबह खाने में चावल और सब्जी दी गई थी. खाना एक दिन पहले ही बनाया गया था, ताकि रोजा होने की वजह से बच्चों को तड़के ही खाना दिया जा सके. खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों ने उल्टी और मिचली की शिकायत की.
बच्चों की नलिया के सरकारी अस्पताल में जांच कराई गई. दो बच्चों को निगरानी में रखा गया है और अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.