scorecardresearch
 
Advertisement

गर्व है कि पहले पंच प्यारों में से एक की धरती पर जन्म लेने का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी

गर्व है कि पहले पंच प्यारों में से एक की धरती पर जन्म लेने का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वीर बाल दिवस पर संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यक्ति से बड़ा विचार और विचारों से बड़ा राष्ट्र होता है. उन्होंने आगे कहा कि 'राष्ट्र प्रथम' का मंत्र गुरु गोविंद सिंह जी के लिए एक अटल संकल्प था. राष्ट्र के लिए उन्होंने पहले अपने पिता और बाद में अपने बेटों का बलिदान दिया. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi addressing the Veer Bal Diwas event in Delhi said, "Nation First was the philosophy of Guru Govind Singh Ji." PM Modi further added that Nation is always above of any person or ideology. Making this line true, Guru Govind Singh sacrificed his father and sons for our nation.

Advertisement
Advertisement