आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली की राजनीति में भारी उथल-पुथल मचा दी है. बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं है और जोरदार पलटवार कर रही है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधकर राजनीतिक संघर्ष को और गरम कर दिया है.