दिल्ली के स्कूल महीनों महीनों नहीं पूरे डेढ़ साल बाद गुलजार हुए हैं. स्कूल की घंटी गूंजी, बच्चों की हंसी से खामोश पड़े स्कूल के कमरे -कैंपस आबाद हो गए. दिल्ली में आज से नौवीं से बारहवीं क्लास की पढ़ाई शुरू हुई है. स्कूलों के ताले तो हट गए हैं लेकिन कोरोना को लेकर पाबंदी के ताले और मजबूत लगा दिए गए हैं. हर हाल में बच्चों से लेकर टीचर्स तक कोरोना प्रोटोकॉल को सिलेबस की तरह मानना होगा. आज दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी शर्तों के साथ आंशिक तौर पर स्कूल खुले- कोरोना के डर के बीच पढ़ाई तो हुई लेकिन कोरोना से लड़ाई और कड़ाई में जरा भी ढिलाई नहीं हुई. देखें
After more than one year, it's back to taking online classes offline. Students in various states are returning back to schools with a slew of protocols in place considering the scare of covid-19. Schools have resumed classes for 9-12 in the national capital. Watch video.