नई दिल्ली के बाटला हाउस के खसरा नंबर 279 में डीडीए की संभावित विध्वंस कार्रवाई से कई परिवार चिंतित हैं, जिनमें उर्दू शायर मुजफ्फर हनफी का परिवार भी शामिल है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने दशकों पहले जमीन खरीदी थी और डीडीए ने खसरा नंबरों की गलत पहचान की है.