scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: दिल्ली के महाजनी कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

Delhi: दिल्ली के महाजनी कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

दिल्ली के महाजनी मार्केट में आग लगी है. कपड़ा मार्केट में ये आग लगी है. फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है. चांदनी चौक का इलाका है. ये दिल्ली की बड़ी मार्केट में से एक हैं. आग पर अभी तक काबू पाया नहीं गया है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक कपड़े की दुकानों में आग, 30 गाडियां आग बुझाने में जुटीं हैं, अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है.

A fire broke out in Delhi's Mahajani textile Market. 30 vehicles of fire brigade are engaged in extinguishing the fire. This market is located in Chandni Chowk. According to the fire department, so far no casualties have been reported.

Advertisement
Advertisement