Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस सये सुनिश्चित कर रही है कि शांति बनी रहे और हालात काबू में रहें। इस बीच आजतक संवाददाता ने दिल्ली के पुलिस कमिशनर राकेश अस्थाना से बात की और पुछा कि अभी तक जांच का दायरा कहां तक पहुंचा है तो उन्होंने बताया कि पहले पत्थरबाजी हुई और मामला उसके बाद बिगड़ता चला गया. पूरी वजह क्या थी उसको लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. इस वीडियो में देखें आगे क्या बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना.
Violence erupted in Delhi's Jahangirpuri on Saturday during Hanuman Jayanti procession. Watch this video to know what Delhi police Commisioner Rakesh Asthana has said.