scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के Govt Hospital में बिना टांके के दिल का खोला गया वाल्व, World में पहली किस्म की ऐसी Surgery

Delhi के Govt Hospital में बिना टांके के दिल का खोला गया वाल्व, World में पहली किस्म की ऐसी Surgery

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टरों ने 38 वर्षीय महिला को बचाने के लिए एक दुर्लभ सर्जरी की. डॉक्टरों को लीवर में नस के जरिए दिल के बाएं हिस्से में वाल्व तक पहुंचना था. सर्जरी पिछले महीने डॉ (प्रो) विजय त्रेहन के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की गई थी. गाजियाबाद निवासी मरीज, जिसका वजन महज 40 किलो था, सांस लेने में गंभीर कठिनाई के साथ अस्पताल आया था. उसके दिल के बाईं ओर एक वाल्व सिकुड़ गया था. यह रक्त के आगे प्रवाह की अनुमति नहीं दे रहा था. इंडिया टुडे की एक टीम ने अस्पताल का दौरा किया, जिनसे बात करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी क्यों खास थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement