सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ नजदीक आ चुका है और इस महापर्व को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. एक तरफ जहां ट्रेनों में हो रही भीड़ के चलते यात्रियों को सफर करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. बावजूद इसके यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.