scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली में डेंगू के ख‍िलाफ मुहीम चला रहे व‍िधायक, बोले- हमें उठानी पड़ रही MCD की ज‍िम्मेदारी

द‍िल्ली में डेंगू के ख‍िलाफ मुहीम चला रहे व‍िधायक, बोले- हमें उठानी पड़ रही MCD की ज‍िम्मेदारी

देश की राजधानी में डेंगू का प्रकोप जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अपने इलाके में फॉगिंग करवा रहे हैं ताकि डेंगू का प्रभाव कम हो. आप के विधायक का कहना है कि- रेगूलर बेसिस पर फॉगिंग करवाई जा रही है. मच्छरों की समस्या-बिमारियों से निजात दिलाने का काम तो दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पास है. लेकिन, एमसीडी अपने काम में विफल है. एमसीडी विफल हो गई है, इसलिए आप पार्टी अब सामने आकर मोर्चा संभाल रही है. देखें आज तक संवाददाता पंकज जैन की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement