scorecardresearch
 

दिल्ली: PCR वैन में बच्ची की डिलीवरी, दो कॉन्स्टेबलों की सूज-बूझ से बची जान

दिल्ली पुलिस का प्रशंसनीय काम सामने आया है. प्रसव पीड़ा के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. मामला शुक्रवार दोपहर 3 बजे का है जब रेखा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली पुलिस का प्रशंसनीय काम सामने आया है. प्रसव पीड़ा के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. मामला शुक्रवार दोपहर 3 बजे का है जब रेखा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई.

जैसे महिला की हालात उसके पति अजय ने देखी, तुरंत पास से गुज़र रही पीसीआर से उसने मदद मांगी. कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल दीपक ने फौरन महिला को पीसीआर में डाला और अस्पताल की तरफ भागे लेकिन महिला ने पीसीआर में ही बच्ची को जन्म दे दिया.

डिलिवरी के बाद महिला और उसकी बच्ची को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. देर शाम महिला और उस बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बच्ची और महिला दोनों स्वस्थ हैं. बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी बेटी इंदिरा समाधि स्थल के पास हुई है. इसलिए वो इसका नाम इंदिरा रखने की सोच रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल के महिला को पत्थर मारने और एक सब इंस्पेक्टर के तीन महिला सफाई कर्मचारियो को अपनी कार से कुचलने की घटना के बाद दिल्ली पुलिस का ये चेहरा सकून देने वाला है.

Advertisement
Advertisement