केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड को संकट की स्थिति से निपटने के लिए पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया.
व्यास ने कहा कि विस्थापित हुए लोगों को स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने के लिए कदम उठाये जाएंगे. व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्रों, नगरों में घरों के पुनर्निर्माण के लिए ‘राजीव आवास योजना’ के तहत आवश्यक वित्तीय सहायता मुहैया करायी जाएगी.