दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 2,300 करोड़ रुपये प्राइवेट कंपनी को दिए जा रहे हैं. अगर यही पैसा सीधे उपभोक्ताओं को दिए जाएं तो 600 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा सकती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चोपड़ा ने कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है. बिजली के अंदर जिस डिस्काउंट के साथ मिलकर घोटाला हो रहा है, हम चाहते हैं उसकी जांच की जाए.
उपभोक्ताओं को छूट क्यों नहीं
उन्होंने बड़े घोटाले की ओर से संकेत करते हुए कहा कि 8532 करोड़ रुपये बिजली कंपनी को छूट के तौर पर दिए गए. आप सीधे क्यों उपभोक्ता को नहीं दे रहे हैं. मैंने झूठी बात नहीं की थी. इसे हम मैनिफेस्टो में लेने जा रहे हैं. हम और करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी बनाया.जामिया में हुई हिंसा पर सुभाष चोपड़ा ने कहा कि बच्चों के साथ जामिया में अत्याचार हुआ. लेकिन आम आदमी पार्टी ने यह नहीं कहा कि सीएए कानून ठीक है या नहीं.
इससे पहले दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक बड़ी जनसभा में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को केवल 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. हमारी सरकार अगर दिल्ली में आई तो 600 यूनिट फ्री बिजली देंगे. छोटी इंडस्ट्रीज के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इन सबका जिक्र हमारे मेनिफेस्टो में होगा.