scorecardresearch
 

साउथ दिल्ली की मेयर पहुंची महरौली, गांवों को दिया ये भरोसा

स्थानीय निवासियों के मुताबिक ना तो वार्ड में सड़कों की हालत ठीक है और ना ही पार्किंग की कोई व्यवस्था है. लोगों ने गंदगी को लेकर भी अपनी समस्या मेयर के सामने रखी. मेयर के साथ निगम अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें मेयर में मौके पर ही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

Advertisement
X
कमलजीत सहरावत ने किया महरौली का दौरा
कमलजीत सहरावत ने किया महरौली का दौरा

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने शुक्रवार को साउथ दिल्ली के महरौली और भाटी वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर पीके गोयल और स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे.

दौरे पर आई मेयर को देखकर स्थानीय निवासियों ने समस्याओं का पिटारा मेयर के सामने खोल दिया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक ना तो वार्ड में सड़कों की हालत ठीक है और ना ही पार्किंग की कोई व्यवस्था है. लोगों ने गंदगी को लेकर भी अपनी समस्या मेयर के सामने रखी. मेयर के साथ निगम अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें मेयर में मौके पर ही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

भाटी वार्ड के गांवों में सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कर उनको मजबूत बनाने के साथ ही मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाए जिससे सड़कों पर रोशनी भी रहे. इसके अलावा जहां ज़रूरत हो वहां हाई मास्ट लाइट लगाई जाए, ताकि गांव को जोड़ने वाली सड़क पर महिलाएं भी सुरक्षित महसूस कर सकें.

Advertisement

यहां गांव में लोगों ने गंदगी को लेकर निगम पर सवाल उठाए तो मेयर ने कहा कि निगम के साथ-साथ लोगों को भी खुद गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा ताकि कम से कम गंदगी हो और उसे जल्द ही साफ भी किया जा सके. इसके बाद मेयर ने फतेहपुरबेरी गांव के बन रही डिस्पेंसरी को देखा और उसका काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मेयर के मुताबिक निगम गांव में बनी डिस्पेंसरियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाना चाहता है ताकि यहां रहने वालों को घर के पास बेहतर चिकित्सा मिल सके.

आखिर में मेयर और कमिश्नर किशनगढ़ गांव पहुंचे. जहां लोगों ने पार्किंग की समस्या बताई. मेयर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से यहां पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि पार्किंग साइट बनाई जा सके.

Advertisement
Advertisement