scorecardresearch
 

दिल्ली: सेवा सैंडविच के नाम से आयोजित किया गया दान उत्सव

त्योहारों के इस मौके पर हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से अपनों को खुश करने की कोशिश करता है. ऐसे में इस दान उत्सव के जरिए लोग अपना थोड़ा सा समय देकर कई लोगों के लिए खुशियां इकट्ठी कर रहे हैं. इस उत्सव में 3 दिनों में 4 हजार से ज्यादा सैंडविच बनाए गए.

Advertisement
X
सेवा सैंडविच नाम से इवेंट का आयोजन किया गया
सेवा सैंडविच नाम से इवेंट का आयोजन किया गया

त्योहारों के मौसम में एक ऐसा उत्सव मनाया जा रहा है जिससे लोग अपनों के लिए नहीं बल्की उन जरुरतमंदों के लिए कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें इसकी जरूरत है. ये उत्सव है दान उत्सव. जो देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जा रहा है. दिल्ली में यह उत्सव सेवा सैंडविच के नाम से आयोजित किया गया.

साल 2009 में इस उत्सव की शुरुआत गरीबों की मदद के लिए की गई. हर साल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक दान उत्सव के दौरान उन गरीबों की मद्द की जाती है जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है. हर साल इस उत्सव के दौरान अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं. दिल्ली में दिल्ली हाट के पास सेवा सैंडविच नाम से इवेंट का आयोजन किया गया. यहां शुक्रवार से रविवार तक लोगों को सैंडविच बनाने का मौका दिया गया.

Advertisement

इस इवेंट के वॉलेंटियर्स का कहना है कि हर साल इस दौरान अलग-अलग शहरों में इसे आयोजित करते हैं. यहां हम लोगों को सामान दे रहे हैं. जिससे वो गरीबों के लिए सैंडविच बना पाएं और उनके लिए कुछ कर पाएं. लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है.

त्योहारों के इस मौके पर हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से अपनों को खुश करने की कोशिश करता है. ऐसे में इस दान उत्सव के जरिए लोग अपना थोड़ा सा समय देकर कई लोगों के लिए खुशियां इकट्ठी कर रहे हैं. इस उत्सव में 3 दिनों में 4 हजार से ज्यादा सैंडविच बनाए गए. इन सैंडविचों को आस-पास के जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया. जब उन लोगों को ये तोहफा मिला तो वो बेहद खुश हुए. लोगों के थोड़े से समय और वॉलेंटियर के इस कार्य से सैकडों लोगों को खुशी मिली.

Advertisement
Advertisement