scorecardresearch
 

दिल्ली हाई कोर्ट में डाउन हुआ सर्वर, देर से शुरू हुई सुनवाई

कोर्ट स्टाफ से लेकर इंजीनियर तक लगातार सिस्टम को ठीक करने में लगे रहे और आखिरकार 11:15 बजे सर्वर को ठीक कर लिया गया. सभी ने राहत की सांस ली क्योंकि वर्चुअल कोर्ट में वैसे भी तारीख जल्दी मिलना मुश्किल होता है.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट में सर्वर रहा डाउन
दिल्ली हाई कोर्ट में सर्वर रहा डाउन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई चल रही
  • सर्वर डाउन, देर से शुरू हुई सुनवाई
  • काफी देर तक उहा-पोह में फंस रहे

आज घड़ी की सुइयों ने जब सुबह के 10:30 बजाए तो दिल्ली हाईकोर्ट में सैकड़ों मामलों की सुनवाई शुरू होनी थी. लोग अपने मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले कि मामलों की शुरुआत हो पाती, और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जज और वकील एक दूसरे से जुड़ पाते, हाई कोर्ट का सर्वर ही डाउन हो गया. वकील और जज दोनों इंतजार करते रहे. 45 मिनट तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही कि आज सैकड़ों मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट में होगी पाएगी या नहीं.

कोर्ट स्टाफ से लेकर इंजीनियर तक लगातार सिस्टम को ठीक करने में लगे रहे और आखिरकार 11:15 बजे सर्वर को ठीक कर लिया गया. सभी ने राहत की सांस ली, क्योंकि वर्चुअल कोर्ट में वैसे भी तारीख जल्दी मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में जिन मामलों की सुनवाई थी वो लोग तनाव में थे कि क्या सुनवाई हो पाएगी या फिर उन्हें अगली तारीख देख कर मामले की सुनवाई के लिए और इंतजार करना पड़ेगा

लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली हाईकोर्ट में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई हो रही है. कुछ मामलों की सुनवाई के लिए 1 सितंबर से फिजिकल कोर्ट को भी रोटेशन के आधार पर खोला गया है. लेकिन ज्यादातर मामलों की सुनवाई वर्चुअल ही हो रही है. ऐसे में वर्चुअल सुनवाई के दौरान कई बार इंटरनेट सिग्नल कमजोर होने की वजह से कई मामलों की सुनवाई में पहले भी अवरोध की स्थिति बनी है. कई मामलों में कनेक्टिविटी की दिक्कत के चलते सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट में आज कई अहम मामलों से जुड़े मामलों में सुनवाई तय की गई थी, जिसमें दिल्ली दंगों से जुड़ी याचिकाओं के अलावा 2जी में सीबीआई और ईडी की अपील पर सुनवाई भी शामिल है. हालांकि दिल्ली दंगे से जुड़े मामलों में सुनवाई सभी पक्षों के मौजूद न होने के कारण टाल दी गई. लेकिन कई मामलों की सुनवाई सर्वर के ठीक होने के बाद थोड़ी देर से ही सही लेकिन सुनवाई पूरी हुई.


 

Advertisement
Advertisement