scorecardresearch
 

यूपी-बिहार के लोगों को मरवाने वाली BJP कर रही पूर्वांचलियों की फिक्र: संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने इस मसले पर कहा कि BJP वाले रोज उटपटांग मुद्दे लाते हैं, मजाक की बात ये है कि जो पार्टी बिहार और UP के लोगों की हत्या करवाती है वो अचानक पूर्वांचलियों की चिंता कर रही है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह

  • संजय सिंह का बीजेपी पर पलटवार
  • केजरीवाल के बयान पर BJP को घेरा
  • दिल्ली सीएम ने दिया बिहारियों पर बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी मरीजों के लेकर एक उदाहरण दिया, जिसपर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला हो गई. अब आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर पलटवार किया गया है. AAP नेता संजय सिंह ने इस मसले पर कहा कि BJP वाले रोज उटपटांग मुद्दे लाते हैं, मजाक की बात ये है कि जो पार्टी बिहार और UP के लोगों की हत्या करवाती है वो अचानक पूर्वांचलियों की चिंता कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी नेताविहीन है और अब मुद्दाविहीन हो गई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सामान्य बयान दिया है कि दिल्ली की व्यवस्था बेहतर है इसलिए लोग बाहर से इलाज कराने के लिए आते हैं. संजय सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना से कहां इलाज मिल रहा है?

Advertisement

'दिल्ली में बेहतरीन है स्वास्थ्य व्यवस्था'

आम आदमी पार्टी के नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी बयान के सिर पैर जाने बिना आलोचना करना गलत बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतरीन हेल्थ व्यवस्था है, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी बिहारियों के सम्मान के लिए खड़ी है.

दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में AAP और BJP में जुबानी जंग जारी है. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चों की मौत हुई वो सभी ने देखा, जहां पर बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बाढ़ के मसले से ध्यान भटकाने के लिए इस मसले को तूल दिया जा रहा है.

क्या था अरविंद केजरीवाल का बयान?

दरअसल, रविवार को सीएम केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में दिल्ली की हेल्थ व्यवस्था की जमकर तारीफ की थी. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि 'बिहार का एक आदमी 500 रुपये के टिकट से ट्रेन में बैठकर दिल्ली में आता है और 5 लाख का इलाज फ्री में करवा कर चला जाता है. इससे खुशी होती है कि अपने देश के लोग हैं, सबका इलाज होना चाहिए. लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है, पूरे देश के लोगों का कैसे इलाज करेगी, इसलिए जरूरत है कि सारे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरे.' अब इसी बयान पर राजनीति तेज हो गई है.

Advertisement
Advertisement