scorecardresearch
 

सफदरजंग अस्पताल में मरीज ने की मारपीट, हड़ताल पर गए डॉक्टर

सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. एक मरीज ने बुधवार को एक निवासी डॉक्टर के साथ मारपीट की जिसके बाद उन्होंने हड़ताल कर दी.

Advertisement
X
सफदरजंग अस्पताल
सफदरजंग अस्पताल

सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. एक मरीज ने बुधवार को एक रेजिडेंट्स डॉक्टर के साथ मारपीट की जिसके बाद उन्होंने हड़ताल कर दी. इस हड़ताल के चलते मरीज परेशान है. उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.

सुरक्षा बढ़ाए वरना हड़ताल अनिश्चित

रेजीडेंटस डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष धीरज सिंह एक मरीज ने डॉक्टर से उसके इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे लिए नई नहीं हैं. ऐसी घटनाएं होती रहती है. अगर हम डर-डर के काम करेंगे तो मरीज का इलाज कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों की जांच के लिए हमारी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन का काम है कि बेहतर सिक्यॉरिटी दे ताकि निडर होकर काम किया जा सके. अगर ऐसा नहीं होता तो ये हड़ताल अनिश्चित है.

पुलिस में की गई एफआईआर दर्ज

Advertisement
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि स्ट्राइक जारी है और सभी डिपार्टमेंट के डॉक्टर इसमें शामिल हैं.

मरीज परेशान

हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनको सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. एक मरीज के रिशतेदार ने कहा, "मेरी बहु को यहां पर डिलीवरी के लिए लाया गया. लेकिन यहां  हड़ताल चल रही है. अब हम कहां जाएं."

 

 

Advertisement
Advertisement