scorecardresearch
 

दिल्ली में 'विजन ब्रोशर' का अनावरण, अलगावाद, कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ युवाओं को किया गया जागरुक

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं ने 'विजन ब्रोशर' का अनावरण किया. इस मौके पर अभियान की प्रमुख सुबुही खान ने कहा कि वो युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा, नक्सलवाद, छद्मनारीवाद, अलगाववादी, आतंकवाद के खिलाफ जागरुक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही वो एक वेबसाइट भी लॉन्च करेंगी.

Advertisement
X
'विजन ब्रोशर' का दिल्ली में अनावरण
'विजन ब्रोशर' का दिल्ली में अनावरण

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में गुरुवार को राष्ट्रीय जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं ने 'विजन ब्रोशर' का अनावरण किया. इस मौके पर राष्ट्रीय जागरण अभियान की प्रमुख सुबुही खान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता श्री के एन गोविंदाचार्य के अलावा कई लोगों ने पहुंचकर प्रकृति से संस्कृति की ओर विषय पर अपने विचार रखे. 

इस मौके पर कार्यक्रम की संचालिका सुबुही खान ने कहा कि आज जो देश विरोधी ताकत है जैसे अलगावाद, कट्टरवाद, आतंकवाद उनके बारे में लोगों को खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों को वह जागरूक करने का काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा, इससे देश में भाईचारा तो बढ़ेगा ही साथ ही लोगों को यह भी समझ आएगा कि अलगाववाद, कट्टरवाद और आतंकवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में आज राजनीति के चलते बहुत सारी ऐसी ताकत हैं जो देश विरोधी काम करने में लगी हुई है. उन्हीं का पर्दाफाश इस अभियान के द्वारा किया जा रहा है.

उनका कहना है कि वह इस अभियान के तहत 16 से अधिक राज्यों में प्रचार-प्रसार कर चुकी हैं. इस विजन ब्रोशर में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. सुबुही खान ने आगे कहा कि इस विजन ब्रोशर को लेकर वो एक वेबसाइट भी लॉन्च करने वाली हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो भारत के युवाओं को भारत के खिलाफ काम करने वाली मानसिकताएं जैसे कट्टरपंथी विचारधारा, नक्सलवाद, छद्मनारीवाद, अलगाववादी, कट्टरवादी और आतंकवादी संगठन किस तरह से लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसको लेकर भी जागरुक किया है. सुबुही खान ने कहा कि बहुत सी ताकत है जो एक बार फिर अपना हाथ आजमाने की तैयारी में है, उनसे किस तरह से निपटा जाएगा इस पर भी काम किया जाएगा.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - भरत चौहान
Live TV

Advertisement
Advertisement