राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को एक मेट्रो ट्रेन के आखिरी कोच की एयरकंडीशनिग नलियों से धुआं निकलता देखे जाने के बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी के अनुसार, पीली लाइन पर समयपुर बादली की ओर जा रहे ट्रेन के अंतिम कोच की एयर कंडीशन नलिका से सुबह 10.17 बजे धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया.
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "इस ट्रेन को राजीव चौक स्टेशन पर खाली कराया गया और यात्रियों को अलगी ट्रेन में समायोजित किया गया."
अधिकारी ने इसे 'मामूली घटना' करार दिया. साथ ही कहा कि ट्रेन को जांच व विश्लेषण के लिए डिपो में भेजा गया है. इस घटना से मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं.
हाल में ही जहांगीर पुरी से हुड्डा सिटी सेंटर लाइन से चलने वाली येलो लाइन सेवा में तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे तक बाधित रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.