scorecardresearch
 

बारिश से दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, शहरवासियों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है. मौसम के अचानक करवट लेने से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में मौसम खुश मिजाज दिखा.

Advertisement
X
दिल्ली में मंगलवार रात बारिश
दिल्ली में मंगलवार रात बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है. मौसम के अचानक करवट लेने से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में मौसम खुश मिजाज दिखा. हालांकि सुबह से कई इलाकों में धूप निकल चुकी है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिन में भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात गरज के साथ बारिश हुई. मैदानी इलाकों में बारिश की वजह जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की वजह से देश के उत्तरी राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है. मैदानी इलाकों में कई जगह भारी बारिश हो रही है. उत्तर भारत के राज्यों में अगले तीन-चार दिन ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

किसानों की चिंता बढ़ी
दिल्लीवासियों को बढ़ती गर्मी के बीच मंगलवार देर रात बारिश की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ गई है. दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शहरी क्षेत्रों के लिए बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है, लेकिन कृषि के लिए ये अच्छी खबर नहीं है क्योंकि इस समय फसल काट के रखी जाती है. ऐसे में बारिश की वजह से किसानों की फसल सड़ जाने का खतरा रहता है.

Advertisement
Advertisement