पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी नेता केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की मांग करते हुए सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से बीजेपी दफ्तर तक पैदल मार्च निकालकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी दफ्तर के नजदीक प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया, जहां कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी की आपदा में भी सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी है.
ये भी पढ़ें- बंगला खाली करने के नोटिस के बाद लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका, ये होगा नया ठिकाना
दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट से लेकर खाद्य सामग्री, फल और सब्जी में महंगाई बढ़ेगी. कोरोना की वजह से लोगों का काम धंधा चौपट है और ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से गरीब जनता पर मार पड़ रही है.
हालांकि दिल्ली में खुद आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 30% वैट लगाया हुआ है. दिल्ली में वैट कम करने के सवाल पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का कहना है कि राज्य सरकारों का रेवेन्यू कोरोना के चलते पहले ही घाटे में है और दिल्ली को केंद्र की ओर से इस संकट के समय मे कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- चीनी ऐप्स बैन के फैसले पर भारत के साथ आया अमेरिका, कहा- सुरक्षा के लिए जरूरी
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आगे कहा कि इस समय केंद्र सरकार को पिता की भूमिका निभानी चाहिए और लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत देनी चाहिए.
वहीं कोरोना काल मे प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल भी नजर नहीं आई. अंत में दिल्ली पुलिस ने तमाम आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजदीकी पुलिस स्टेशन भेज दिया.