scorecardresearch
 

दिल्ली वाले उड़ा रहे सरकारी आदेश की धज्जियां, जारी है निर्माण कार्य

प्राइवेट बिल्डर फ्लैट बना रहे हैं तो डीडीए की साइट पर सड़कों का निर्माण चल रहा है. दिल्ली के करोलबाग़ इलाके में छिपकर निर्माण कार्य चल रहे हैं, मार्बल की कटाई चल रही है. सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल ऐसे ही फैला हुआ है जिससे धूल उड़ने की संभावना है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में चल रहा निर्माण कार्य
दिल्ली में चल रहा निर्माण कार्य

दिल्ली की आबोहवा दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई फैसले किए, लेकिन राजधानी में इसका असर होते हुए नहीं दिख रहा है. दिल्ली में रोक के बावजूद कई इलाको में निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है, मशीनें अब भी मार्बल काट रही हैं जिसकी धूल दिल्ली वालों के फेफड़ों में पहुंच रही है.

प्राइवेट बिल्डर फ्लैट बना रहे हैं तो डीडीए की साइट पर सड़कों का निर्माण चल रहा है. दिल्ली के करोलबाग़ इलाके में छिपकर निर्माण कार्य चल रहे हैं, मार्बल की कटाई चल रही है. सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल ऐसे ही फैला हुआ है जिससे धूल उड़ने की संभावना है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

पहाड़गंज जोन में 4 मंजिला ईमारत में छुपकर मार्बल की कटाई चल रही है, राजगीर धड्ड्ले से लेकिन छुपकर काम कर रहे है. काम करते हुए लोग का कहना है कि घर का काम है, छोटा काम है, अभी बंद हो जाएगा. करोलबाग के कई इलाको में लिंटर की शट्रिंग हो रही है और छिपकर भी काम हो रहा है.

Advertisement

सरकारी फरमानों के बावजूद कहीं पत्तियां जल रही हैं तो कहीं कूड़े के ढेर धुआं उगल रहे हैं जिससे दिल्ली गैस चैंबर बनकर रह गई है.

Advertisement
Advertisement