scorecardresearch
 

बिजली कटौती से दिल्ली वाले परेशान

राजधानी में पारा एक बार फिर बढ़ने लगा है. गर्मी तो गर्मी उमस ने भी आम आदमी की जीना मुहाल कर दिया है और ऐसे में लगातार बिजली कटौती ने जैसे मानो परेशानी को और बढ़ा दिया है.

Advertisement
X

राजधानी में मौसम लगातार गर्म बना हुई है. पारा एक बार फिर बढ़ने लगा है. गर्मी तो गर्मी उमस ने भी आम आदमी की जीना मुहाल कर दिया है और ऐसे में लगातार बिजली कटौती ने जैसे मानो परेशानी को और बढ़ा दिया है.

विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर दिल्ली सरकार द्वारा जनता को भरपूर बिजली देने के दावे खोखले साबित हो गए हैं. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में कई-कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है.

दरअसल नाथपा झाकरी और मैथान हाइडल पावर प्रोजेक्ट से बिजली कम मिलने के कारण दिल्ली में बिजली की भारी किल्लत है. तीन से चार सौ मेगावाट बिजली की कमी है. हाइड्रो पावर ठप होने से भी बिजली आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है. यूपी से आ रही बदरपुर नोएडा लाइन में भी खराबी आ गई है.

पूरी दिल्ली में बिजली कटौती
गर्मी और उमस के इस मौसम में लोग ना बाहर निकल सकते है और घर के भीतर रह सकते है. ऐसे में आम आदमी के पास पंखा झलने को अलावा कोई रास्ता नहीं. विवेक विहार में लोग खासे परेशान है. शिकायतों का अंबार है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं.

Advertisement

विवेक विहार अकेला ऐसा इलाका नहीं है जहां लोग बिजली की किल्लत से जूझ रहे है. मयूर विहार में भी यही हाल है. बिजली मनमाने तरीके से काटी जा रही है. देश के राजधानी के इलाको की ये हालत है कि बिजली कब चली जाए कहा नहीं जा सकता और उसके बाद बिजली विभाग को चाहे जितने फोन किए जाए, सुनवाई के नाम पर ज्यादा से ज्यादा ये तसल्ली मिल जाती है कि बिजली जल्द आ जाएगी.

न्यू अशोक नगर भी बिजली की किल्लत से जूझ रहा है. हजार फोन करने के बाद भी मजाल है कि कोई सुनवाई कर ले. ऊपर से उमस की वजह से लो पसीने से तर बतर है. बिजली कितनी देर गुल रहेगी कोई नहीं जानता. जब थोड़ी देर के लिए बिजली आती है तो लोग राहत महसूस करते है और अचानक बिजली फिर चली जाती है.

Advertisement
Advertisement