ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में दहेज हत्या के मामले में पुलिस के कार्रवाई ना करने से नाराज लोगों ने सड़क जाम लगा दिया. दरअसल दादरी की रहने वाली शकीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
ससुराल पक्ष का कहना था कि शकीना ने पंखे से लटककर खुदकुशी की है. जबकि मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले सैंट्रो कार और 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. ससुराल पक्ष की यह मांग पूरी करने में शकीना के परिजनों ने असमर्थता जताई थी. उसके बाद से ही शकीना का अपने पति शौकत से इस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था.
सोमवार की रात शकीना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे के पंखे से लटका मिला था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन घटना के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस के इस रवैये से नाराज परिजनों ने मंगलवार शाम दादरी सूरजपुर रोड पर जाम लगा दिया.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस की मानें तो इस मामले में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य गिरफ्तारियां जल्द ही हो जाएंगी.