scorecardresearch
 

दिल्लीः होली के दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच होली के दिन दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज शनिवार को ट्वीट कर बताया कि होली के दिन यानी 29 मार्च को दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

Advertisement
X
होली के दिन नहीं चलेगी मेट्रो (फाइल-पीटीआई)
होली के दिन नहीं चलेगी मेट्रो (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 2.30 बजे तक नहीं चलेगी मेट्रो ट्रेन
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • घर पर होली मनाने का आह्वान कर रही पुलिस

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच होली के दिन दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि होली के दिन यानी 29 मार्च को दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

DMRC ने ट्वीट कर कहा कि होली अपडेट ऑन होली (29 मार्च), दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, जिसमें रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस हफ्ते की शुरुआत में आदेश दिया था कि कोरोनो वायरस को देखते हुए होली और नवरात्रि के दिन किसी भी सार्वजनिक उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर होली की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि डीडीएमए के आदेश के अनुसार, लोगों को बड़ी संख्या में बाहर जाने और होली खेलने की अनुमति नहीं है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ होली मनाने की अपील की है. 

Advertisement

साथ ही DMRC भी यह सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान चला रहा है कि लोग एंटी-कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे. देश के अन्य राज्यों और शहरों की तरह दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. राष्ट्रीय राजधानी ने पिछले दो दिनों में 1,500 से अधिक कोरोनो वायरस के नए मामले सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement