यूजीसी के आदेशों के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी मंगलवार सुबह 11:00 बजे राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कर्मचारी मौजूद रहे, जबकि छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर रही.
वाइस चांसलर ने किया नेतृत्व
इस पूरे आयोजन का नेतृत्व जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने किया. उनके साथ विश्वविद्यालय से जुड़े प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी के कर्मचारी मौजूद रहे. पूरा आयोजन प्रशासन कार्यालय पर किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इस पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.
छात्र संगठन गायब रहे
आमतौर पर आए दिन यूनिवर्सिटी में होने वाले किसी भी घटनाक्रम पर तेजी दिखाने वाले छात्र संगठन इस पूरे कार्यक्रम से दूर नजर आए. इस पूरे आयोजन में मात्र गिनती के ही छात्र मौजूद रहे. किसी भी छात्र संगठन ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजन नहीं किया था.
आजादी 70 याद करो कुर्बानी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने निर्देश में यूजीसी से जुड़े सभी कॉलेजों में 9 से 23 अगस्त तक आजादी 70 याद करो कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा था. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि 23 अगस्त को सुबह 11:00 बजे सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए.