scorecardresearch
 

जयपुर की मुस्कान गौलश बनी मिस ईवा इंडिया 2017

5 महीने के इस मेगा इवेंट में भारत के हर कोने से 10 हजार से ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया था. गुरुवार को हुए फिनाले में मिस कैटवाक का खिताब गौरी ने जीता, मैथली बनीं मिस कंजेनिअल, मिस टूरिज्म का खिताब मेधा ने जीता

Advertisement
X
मुस्कान गौलश
मुस्कान गौलश

सौंदर्य प्रतियोगिता ईवा इंडिया 2017 का खिताब जयपुर की मुस्कान गौलश के हिस्से गया. दिल्ली के एक निजी होटल में मिस ईवा इंडिया-2017 के ग्रेंड फिनाले का आयोजन किया गया था. दिल्ली की गौरी बत्रा और चारु वसिष्ठ ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

5 महीने के इस मेगा इवेंट में भारत के हर कोने से 10 हजार से ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया था. गुरुवार को हुए फिनाले में मिस कैटवाक का खिताब गौरी ने जीता, मैथली बनीं मिस कंजेनिअल, मिस टूरिज्म का खिताब मेधा ने जीता. इस प्रतियोगिता की विजेता को 5 लाख रुपए प्राइज मनी के साथ, लंदन के लिए एक बिजनेस क्लास ट्र‍िप, 3 साल का मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट और 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट फैशन डिज़ाइनर रोज़ी अहलूवालिया के साथ दिया गया. साथ ही विजेता को बेला कासा, रैडिसन ब्लू, थापर डेंटल केयर, हॉस्पिटैलिटी इंडिया, ओमान एयर, एसपीपीसी हेल्थ जैसे नामों का ब्रांड एम्बेसडर बनने का मौका दिया जायेगा. ईवा इंडिया-2017 की डायरेक्टर रजनी कालरा ने कहा कि यह सिर्फ सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं है, बल्कि लड़कियों की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम है, जो उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाने का एक मौका देगा. ईवा इंडिया के मार्केटिंग हेड निखिल कपूर ने कहा कि ईवा इंडिया का मंच विजेताओं को सिर्फ गलैमर दुनिया तक नहीं लेकर जाता बल्कि ये वो मंच है जो उन्हें कहीं न कहीं लंबे समय तक मीडिया से जोड़े रखता है.

Advertisement

जूरी में रहे कुछ दिग्गजों में राजनेता सलमान खुर्शीद, बॉलीवुड प्रोड्यूसर विनोद बच्चन, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा, सोनम चोपड़ा, आशना कपूर, यूरी सूरी, विद्युन गोयल और रेनू शर्मा शामिल रहे. टेक पार्टनर मिट्सुबिसी थी और चुने गए प्रतियोगियों को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स जैसे अनूप बनर्जी, सोनाक्षी बुद्धिराजा, रोसी अहलुवालिआ की अगुवाई में तैयार करवाया गया. इस ट्रेनिंग में रैंप वाक, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, खूबसूरती, फिटनेस, डांस को जगह दी गयी.

Advertisement
Advertisement