scorecardresearch
 

सोमवार को दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुई सीलिंग

सेंट्रल जोन के तहत आने वाले कालकाजी इलाके में सोमवार को 16 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं वेस्ट जोन के तहत आने वाले राजौरी गार्डन में 13 संपत्तियों को बेसमेंट, पहली और चौथी मंज़िल में गलत इस्तेमाल के चलते सील किया गया.

Advertisement
X
सीलिंग
सीलिंग

कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग ने रफ्तार पकड़ी है. सोमवार को नॉर्थ, साउथ और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कुल 52 संपत्तियों को सील किया. सोमवार को सीलिंग का सबसे ज़्यादा असर साउथ दिल्ली में पड़ा जहां 29 संपत्तियों को सील किया गया. साउथ एमसीडी के तहत आने वाले सेंट्रल और वेस्ट जोन में सीलिंग अभियान चलाया गया.

सेंट्रल जोन के तहत आने वाले कालकाजी इलाके में सोमवार को 16 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं वेस्ट जोन के तहत आने वाले राजौरी गार्डन में 13 संपत्तियों को बेसमेंट, पहली और चौथी मंज़िल में गलत इस्तेमाल के चलते सील किया गया. इन जगहों पर अरिना एनिमेशन, ड्रीम कनाडा इमिग्रेशन, स्काय हाइट के अलावा और भी कई अन्य व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी.

Advertisement

साउथ दिल्ली के अलावा नॉर्थ दिल्ली में भी सोमवार को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल और कंवर्जन चार्ज ना जमा कराने के चलते 15 संपत्तियों को सील किया गया है. सिविल लाइंस जोन के आदर्श नगर में 2 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया तो वहीं करोल बाग जोन के भगवान दास नगर में 4 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया. इसके अलावा किशनगंज मार्केट में 9 संपत्तियों की सील किया गया है.

ईस्ट एमसीडी में भी सोमवार को सीलिंग अभियान चलाया गया और 8 संपत्तिय़ों को सील किया गया. इस दौरान भजनपुरा में 1 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया तो वहीं ब्रह्मपुरी में कंवर्जन चार्ज जमा ना कराने के कारण 7 संपत्तियों को सील किया गया.

Advertisement
Advertisement