scorecardresearch
 

दिल्लीः तिलकनगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक आदमी ने की आत्महत्या

दिल्ली में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना तिलकनगर मेट्रो स्टेशन की है, जहां सुबह करीब 9 बजकर 42 मिनट पर एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया.

Advertisement
X
File Photo: दिल्ली मेट्रो
File Photo: दिल्ली मेट्रो

दिल्ली में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना तिलकनगर मेट्रो स्टेशन की है, जहां सुबह करीब 9 बजकर 42 मिनट पर एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया.

मेट्रो के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, 'एक व्यक्ति सुबह 9.42 बजे मेट्रो के आगे कूद गया, जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया.' तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना के चलते द्वारका और नोएडा के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित हुईं.

नोएडा जा रहीं मोनिका छेत्री ने बताया, 'हम तिलकनगर मेट्रो स्टेशन पर आधे घंटे के लिए फंस गए.' मेट्रो अधिकारी के मुताबिक, सेवा फिर से सामान्य हो गई है.

Advertisement
Advertisement