सप्ताहांत में दिलशाद गार्डन से रिठाला तक यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं दिलशाद गार्डन से रिठाला रुट लाइन 1 पर इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच एक ही पटरी पर चलेंगी जिससे इस सप्ताहांत मार्ग पर ट्रेनों के आवागमन में विलंब होगा.
शनिवार को तो यात्रियों को कोई खास परेशानी नहीं होगी लेकिन रविवार को इस रूट पर ट्रेनें सुबह साढ़े 8 बजे तक 15 से 25 मिनट तक देरी से मिलेगी. मरम्मत का काम शनिवार रात 11 बजे से रात 12:45 बजे तक और रविवार को सुबह 5 से 8:30 तक चलेगा. इंद्रलोक से पीतमपुरा के बीच ट्रैक रखरखाव के चलते कोहाट एंक्लेव और कन्हैया नगर के लिए दो नंबर प्लेटफॉर्म ही उपलब्ध होगा.
रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक इंद्रलोक से रिठाला के बीच मरम्मत कार्य को लेकर ट्रेनें 7 से 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. जबकि इंद्रलोक से रिठाला के बीच ट्रेनें 24 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी.