scorecardresearch
 

RSS के सहयोगी संगठन BKS की 'किसान गर्जना रैली', दिल्ली की इन सड़कों को लेकर ट्रैफिक पुलिस की आई एडवाइजरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की किसान बॉडी भारतीय किसान संगठन ने 'किसान गर्जना रैली' करने का ऐलान किया है. इस रैली में 50 से 55 हजार किसानों के शामिल होने का अनुमान जताया गया है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों को कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीकेएस की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज 11 बजे से शाम 6 बजे तक किसान गर्जना रैली करने का ऐलान किया गया है. संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस रैली में 50 से 55 हजार किसान शामिल होंगे.

किसान गर्जना रैली को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड में है. दिल्ली पुलिस ने रैली की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए खास इंतजाम किए हैं और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. किसान गर्जना रैली के आयोजकों की ओर से कहा गया है कि इस रैली में शामिल होने के लिए करीब 700 से 800 बसों, 3500 से 4000 निजी वाहनों से दिल्ली पहुंचेंगे.

इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक महाराज रणजीत सिंह मार्ग, मिरडार्ड चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसी तरह कमला मार्केट से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक फ्लाईओवर, मिंटो रोड से कमला मार्केट के पास तक, विवेकानंद मार्ग के साथ ही दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक के बीच जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर भी डायवर्जन लागू किया जा सकता है. सोमवार की सुबह 9 बजे से कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और पहाड़गंज चौक, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक डायवर्जन लागू है .

दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. एडवाइजरी में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के साथ ही आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को घर से जल्दी निकलने की भी सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने जाम की समस्या से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करने की भी सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement